ठंड से बचने ओवन में बैठा बेकरी मालिक का बेटा, झुलसकर दर्दनाक मौत

गोंडा जिले के मानकपुर थाना क्षेत्र के बैरीपुरा रामनाथ गांव का
घटना
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बेकरी मालिका का 15 वर्षीय नाबालिग बेटे ठंड से बचने के लिए बेकरी के ओवन में जाकर बैठ गया। जिससे किशोरी झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना गोंडा जिले के मानकपुर थाना क्षेत्र के बैरीपुरा रामनाथ गांव की है। यहां दीपक के पिता अपने घर के नीचे बेसमेंट में बेकरी चलाते थे। शुक्रवार को दीपक अपने घर के नीचे बनी बेकरी में चला गया।
दीपक ठंड से बचने के लिए ओवन में पहुंच गया। उसका दरवाजा बंद करते ही उसे खोलने के लिए लगा हैंडल निकलकर नीचे गिर गया। इस कारण किशोर उसी में बंद हो गया। ओवन गर्म होने की वजह से वह झुलस गया और आक्सीजन न मिलने से उसका दम घुट गया।
मामले की जानकारी तब हुई जब दीपक को ट्यूशन पढ़ाने के लिए शिक्षक आए। परिवारीजन द्वारा खोजबीन की जाने लगी तो वह ओवन में झुलसे अवस्था में पाया गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक डीके भास्कर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।