ग्राम पंचायत महेवा बाजार में कचरे का लगा है अंबार,प्रशासन का नहीं है ध्यान..!
वाड्रफनगर बलंगी मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम पंचायत महेवा बाजार में कचरे का लगा है अंबार लेकिन प्रशासन का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं।

संवाददाता : अखिलेश साहू की रिपोर्ट
बलरामपुर /छत्तीसगढ़ : वाड्रफनगर बलंगी मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम पंचायत महेवा बाजार में कचरे का लगा है अंबार लेकिन प्रशासन का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं।
आपको बता दें कि एक तरफ भारत सरकार स्वच्छता को लेकर और एक अभियान की तरह पूरे देश में काम कर रही है वही बलरामपुर जिले का ग्राम पंचायत महेवा जो वाड्रफनगर और बलंगी मुख्य मार्ग पर स्थित है। वहां जब मीडिया की टीम पहुंची उस दौरान लोगों ने कचरे के अंबार के बीच लोग नाश्ता करते दिखे वही कहा जाए मुर्गे और मछली की दुकान सड़क पर होने के कारण जितने भी उससे निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ को दूर ले जाकर फेंकने के बजाय सड़क के किनारे ही चारों तरफ इकट्ठा कर दिया गया है।
जिसको देखते हुए ऐसा महसूस होता है कि ग्राम पंचायत महेवा स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं देती। इस संदर्भ में हमने थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरें को फोन के माध्यम से अवगत कराया तो उन्होंने एसडीएम को टाल दिया कि आप अनुविभागीय अधिकारी को सूचित कर दें इस संदर्भ में हम कुछ नहीं कर सकते।
जबकि मुर्गे और मछली की दुकान रोड पर संचालित हैं इन सब चीजों को देखते वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी होती है और आए दिन महेवा मोड़ पर दुर्घटना सुनने को मिलता रहता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन स्वच्छता को लेकर महेवा ग्राम पंचायत पर क्या कार्रवाई करती है। और लोगों को कब तक कचरे के अंबार से निजात दिलाती है यह देखने वाली बात होगी।