ग्रामीणो ने पंचायत में किया जमकर हंगामा, सचिव के विरोध में निकाली गई बाइक रैली
अरविन्द शर्मा:

सचिव व रोजगार सहायक पर 40 लाख रुपये के गबन का गंभीर आरोप
पोड़ी उपरोड़ा::-पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कर्री में पंचायत सचिव व रोजगार सहायक पर भष्टाचार कर 40 लाख रुपये गबन करने का गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध में ग्रामवासियों द्वारा कर्री ग्राम पंचायत में जमकर हंगामा व नारेबाजी किया गया, साथ ही बाइक रैली निकाल जमकर प्रदर्शन किया गया.
ग्रामीणों व महिलाओं ने बताया कि कर्री पंचायत अंतर्गत सभी कार्यों में सचिव व रोजगार सहायक द्वारा जमकर भष्टाचार किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना , मनरेगा , सौचालय , गौठान सभी शासकीय योजनाओं में इंजीनियर के साथ मिलकर 40 लाख से अधिक राशि का घोटाला किया गया है. इतना ही नही निर्माण कार्यो की मजदूरी का भुगतान भी आज तक नही किया गया हैं.
ग्रामीण महिलाओं कहना है कि सचिव से कई बार मजदूरी भुगतान व अन्य कार्यो के लिये कहा किंतु आज तक मजदूरी व पेंशन नही मिला. ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही पंचायत सचिव व रोजगार सहायक पर कार्यवाही नही होगी तो उनके द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार शासन होगी.
इस संबंध में पंचायत सचिव धनकुंवर ने मीडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ़ मना कर दिया.