
New Delhi: दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से टॉप 5 रईसों की दौलत में करीब 11 अरब डॉलर की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2.82 फीसद यानी 2.3 अरब डॉलर की कमी आई है। बुधवार को आरआईएल के शेयर 4 फीसद से अधिक लुढ़क गए।
फोर्बस रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट के मुताबिक दुनिया के नंबर एक अमीर अमेजन के सीईओ 56 साल के जेफ बेजोस की दौलत में 3 अरब डॉलर की सेंध लगी है। जबकि कोरोना के दुष्प्रभाव से बिलगेट्स भी प्रभावित हुए हैं। दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर बिल गेट्स की संपत्ति में केवल 837 मिलियन की कमी हुई है।
महामारी ने 71 वर्षीय फ्रांसीसी बिजनेसमैन और फैशन इंडस्ट्री के सबसे अमीर बर्नार्ड अरनॉल्ट के भाग्य को अस्थायी रूप से उलट दिया है, जिसके चलते एलवीएमएच की शेयर की कीमत में गिरावट आ रही है। फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग कर नेट वर्थ इस दौरान 1.2 अरब डॉलर गिरी है।
बता दें कि फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।