छत्तीसगढ़
कुप्पा नदी का रपता पाईप पुलिया का काम अब भी अधुरा,किसान धान बेचने बेदमि घाट हो कर लाने को मजबूर
ये है कुप्पा नदी का रपता पाईप पुलिया जो भारतीय जनता पार्टी सरकार के समय से बिछा हुआ है

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
संवाददाता : शिव कुमार चौरसिया
ये है कुप्पा नदी का रपता पाईप पुलिया जो भारतीय जनता पार्टी सरकार के समय से बिछा हुआ है पर इसमें कांग्रेस की सरकार काम तक चालू नहीं करा पाई जिसके कारण किसान अपना धान बेचने हेतु बेदमि घाट हो कर जाने को मजबूर है
बड़ी बड़ी डिंग हाँकने वाले कांग्रेसियों में खामोशी है अपनी सरकार की नाकामी छुपाते नहीं बन रहा पुल टूटने के बाद भी रमन सरकार ने पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा रजनी रविशंकर त्रिपाठी स्वर्गीय विजय प्रताप सिंह के प्रयास से ये रपता पुल हर वर्ष बनता रहा पर दुर्भाग्यपूर्ण कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की बात करने वाली सरकार पुनः पीछे धकेलने का काम कर रही है ये झुठेस सरकार इनका ना विकास का नियत है ना नीति है,अब कांग्रेस आई भी ओर समझो गई भी।