
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के एक आरोपी ने शुक्रवार को महिला पर हमला कर दिया। आरोपी ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर महिला पर हंसिए से कई वार किए। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था। वह महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर भी वायलर कर चुका था। मामला शहर के बुधवारी-खपराभट्टा मोहल्ला का है।
आरोपी ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर महिला पर हंसिए से कई वार किए। इस पूरी घटना का वीडियो पर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, कोतवाली थाना के बुधवारी बाज़ार क्षेत्र की इस घटना में एक युवक महिला के बाल पकड़कर धारदार हँसिया से उसके चेहरे पर एक के बाद एक कई वार करता नजर आ रहा है। महिला अधमरे अवस्था मे कराहती रही पर घर के दरवाजे के पास खड़े कुछ लोग उसे बचाने की जगह मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे ।
हैवानियत भरी इस घटना का वीडियो देख आप भी दहल उठेंगे । कोरबा में यह घटना उस वक्त सामने आई है जब पूरे देश मे महिलाओ की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है ।
बताया जा रहा है कि हमलावर इंद्रपाल ने महिला का कुछ दिन पहले नहाते वक्त वीडियो बना लिया था । इस घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस में कर दी थी । जिसके बादआईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी इंद्रपाल के खिलाफ अपराध दर्ज जेल भी गया था।
जेल से छूटने के बाद उसने विवाहिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद नाराज लोगों ने आरोपी युवक को जमकर सबक सिखाया और पुलिस के हवाले कर दिया । पीड़िता घर में पति से अलग रहती थी। इंद्रपाल भी इसी बस्ती में किराए के मकान में निवास करता है । फिलहाल महिला की स्थिती गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अक्टूबर में आरोपी इंद्रपाल ने मोबाइल से महिला का आंगन में नहाते हुए वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने इंद्रपाल से वीडियो हटाने के लिए कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। इस पर महिला ने रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर छूटा था। शुक्रवार सुबह जब महिला घर में अकेली थी उसने हंसिए से हमला कर दिया। महिला बचने के लिए मोहल्ले में भागी लेकिन इंद्रपाल उसके पीछे हसिया लेकर दौड़ते हुए कई वार किए।