छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन खुलेगा या बढ़ेगा, इस पर आज होगा मंथन
बाजार में अचानक से भीड़ उमड़ने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन खुलेगा या बढ़ेगा, इस पर आज मंथन होगा। छत्तीसगढ़ में इस बार के सख्त लॉकडाउन में पूरे एक सप्ताह के लिए खाने-पीने की जरूरत के हिसाब से सामानों की पहले ही खरीदारी कर ली गई थी।
इस लॉकडाउन में लोगों को एक निश्चित समयसीमा में दूध को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के खाने-पीने का सामान नहीं मिला। ऐसी स्थिति में अनलॉक के बाद शहर के प्रमुख थोक और चिल्हर बाजारों में भीड़ उमड़ने की आशंका है। बाजार में पहुंचने वाले लोगों को कंट्रोल करना प्रशासन तथा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।
बाजार में अचानक से भीड़ उमड़ने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। अनलॉक होने के बाद बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने रायपुर कलेक्टर, पुलिस, नगर निगम तथा प्रमुख अधिकारियों के साथ आज विचार-विमर्श करेंगे।