रहाणे और कोहली की कप्तानी को लेकर होगी काफी बहस :केविन पीटरसन
पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर कहा

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलियाई की धरती पर शानदार टेस्ट सीरीज जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर कहा कि भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान भी रहाणे और कोहली की कप्तानी को लेकर काफी बहस होगी.
अहम होगा कोहली-रहाणे की कप्तानी को मुद्दा
ऑस्ट्रेलिया में रहाणे की कप्तानी में टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली अब एक बार फिर से वापस आ गए हैं, ऐसे में पीटरसन ने कहा यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है और इस सीरीज के दौरान इस बारे में काफी बातें भी होंगी.
पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘इस टेस्ट सीरीज में अलग-अलग संभावनाऐं हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा चलने वाला है कि ऑस्ट्रेलिया में रहाणे द्वारा शानदार कप्तानी के बाद कोहली की इस भूमिका में वापसी किस तरह की होगी.’
भारत सीरीज जीतने का 100 प्रतीशत दावेदार
पीटरसन ने कहा कि भारत आगामी सीरीज को जीतने का शत प्रतिशत दावेदार है. पीटरसन ने कहा, ‘इसमें कोई झिझक नहीं है कि भारत इस सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है. भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा और विराट कोहली भी वापस आ गए हैं. भारत जीत का प्रबल दावेदार है.’
इंग्लैंड ने नहीं उतारी अपनी बेस्ट टीम
पीटरसन ने कहा कि इंग्लैंड के लिए इस सीरीज को जीतना बहुत मुश्किल है क्योंकि उन्होंने पहले दो टेस्ट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं उतारी है. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी बेस्ट टीम नहीं चुनी है. मेरे हिसाब से जॉनी बेयरस्टो को टीम में होना चाहिए था. भारत सौ फीसदी दावेदार है क्योंकि इंग्लैंड पहले दो टेस्टों में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ नहीं उतर रहा है.’
TAGS