मध्यप्रदेशराज्य
होशंगाबाद में 1 अगस्त से 4 अगस्त 2020 तक रहेगा पूर्णतः लॉकडाउन
अति आवश्यक कार्य अथवा चिकित्सकीय कार्य के अलावा लोगो का घर से बाहर निकलने पर रहेगा प्रतिबंध

होशंगाबाद: नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा आगामी दिनों में त्यौहारों में अधिक भीड़ ,व्यापक आवाजाही एवं अत्यधिक आपसी संपर्क होने की संभावना के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री धनंजय सिंह द्वारा मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में 1 अगस्त से 4 अगस्त 2020 तक पूर्णतः लॉकडाउन का फैसला लिया गया है।
जारी आदेशानुसार जिले में एक अगस्त (शनिवार) एवं 2 अगस्त (रविवार) को पूर्व में घोषित लॉकडाउन के अतिरिक्त 3 अगस्त एवं 4 अगस्त 2020 को पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। अति आवश्यक कार्य अथवा चिकित्सकीय कार्य के अलावा लोगो का घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।