छत्तीसगढ़
अपने जिंदा होने का सबूत लिए सालों से भटक रहे ये बुजुर्ग, भाईयों ने कागजों में बताया मृत

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कई ऐसे लोग घूम रहे है जो अपने जिंदा होने का सबूत लिए फिर रहे है लेकिन अब तक जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. कागजों में जिम्मेदारों ने इन्हे मार डाला है. ऐसे ही एक गफलत का शिकार एक बुजुर्ग अपने ज़िन्दा होने का सबूत लिए पिछले 4 सालों से न्याय के लिए भटक रहा है. 75 साल के बुजुर्ग को उसके ही भाईयों ने कागजों में मृत बता दिया है. अब खुद को जिंदा साबित करने अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.>