नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रडार पर बॉलीवुड के इन तीन बड़े स्टार्स के नाम
एनसीबी ने अब तक 35 लोगों से पूछताछ की है और 20 लोग गिरफ्तार किए गए

नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड के ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के रडार पर बॉलीवुड के तीन बड़े नाम शामिल होने के बाद अब NCB इन स्टार्स के ड्रग्स सेवन के सबूत इकट्ठा कर रही है. सबूत मिलने पर 15 दिन में NCB इन स्टार्स को समन भेज सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स केस की जांच करते हुए एनसीबी की एसआईटी को बॉलीवुड के तीन बेहद बड़े नामों का पता चला है. ये बॉलीवुड के बड़े सुपर स्टार हैं. कह सकते हैं ये तीनो बॉलीवुड के किंग हैं. ये सुपर स्टार ड्रग्स का सेवन करते हैं और इन्हें अगले 15 दिनों में समन भेजा जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार यह बताया गया है कि ड्रग मामले में गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर केजे ऊर्फ करमजीत ने NCB को पूछताछ में 50 लोगों के नाम बताए हैं और अब जब्त किए गए फोन का डाटा रिकवर कर एनसीबी उन नामों का मिलान करना चाहती है. करमजीत ने 50 नाम का खुलासा किया है जिससे बॉलीवुड में हड़कंप है. क्योंकि अब कुछ और नामों को EXPOSE होने का डर है.
सूत्रों के मुताबिक NCB के DG राकेश अस्थाना खुद मुंबई में ही मौजूद हैं और अपनी दिल्ली टीम और मुंबई टीम के साथ अहम बैठक करने के लिए खास तौर पर पहुंचे हैं. बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले को लेकर हुई है ये बैठक अहम मानी जा रही है.
ड्रग मामले में एनसीबी ने अब तक 35 लोगों से पूछताछ की है और 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. लेकिन अभी पूछताछ खत्म नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो NCB ने अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी है. आगे भी पूछताछ जारी रहेगी.