
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर : किराना दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 10,000 का माल पार कर दिया। घटना गुरुवार की रात की है। घटना के समय दुकानदार परिवार के साथ घर में सो रहे थे। मस्तूरी निवासी शरद प्रजापति पिता संतोष संतोष प्रजापति का मल्हार रोड पर किराना दुकान है। गुरुवार 31 दिसंबर की रात करीब 9:00 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे।
आसपास रहने वालों ने रात 11:00 बजे दुकान में ताला लगा देखा। दूसरे दूसरे दिन 1 जनवरी की सुबह करीब 6:00 बजे दुकान खोलने के गए तो शटर का ताला लगा था पर बगल की खिड़की का कुंडा टूटा था और दरवाजा खुला था।
दुकानदार भीतर गया तो चोरी का पता चला चोरी दुकान के अंदर से चोर तेल प्याज आलू आटा चॉकलेट बिस्किट मसाला का ₹5000 सहित करीब ₹10000 का माल पार कर दिया था और रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की चोरों का सुराग नहीं मिल पाया पुलिस कर रही है।