इस बॉडी बिल्डर ने लड़की से नहीं, बल्कि सेक्स डॉल से रचाई शादी
इस अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल

कजाकिस्तान: कजाकिस्तान के रहने वाले एक बॉडी बिल्डर Yurii Tolochko ने लड़की से नहीं, बल्कि सेक्स डॉल से शादी रचाई है. इस अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बॉडी बिल्डर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 नवंबर को अपनी शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं.
इस अनोखी शादी की तस्वीरें को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. यूरी ने अपनी सेक्स डॉल का नाम मार्गो रखा है. यूरी के पास यह डॉल काफी पहले से थी. इस डॉल के लिए यूरी की दिवानगी दूसरे आशिकों जैसी ही है. यूरी ने 2019 में मार्गो को शादी के लिए प्रपोज किया था.
यूरी और मार्गो की शादी इस साल मार्च महीने में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई थी. वे इस देरी के लिए सिर्फ इस वायरस को ही जिम्मेदार मानते हैं. यूरी पिछले एक साल से इस सेक्स डॉल के साथ रह रहे हैं.
उन्होंने इस डॉल में अपने मुताबिक कुछ चीजें चेंज भी करवाई हैं. इन अनोखी शादी की तस्वीरों को देखकर लोग हैरान हैं और सोच रहे हैं कि आखिर एक डॉल को कोई अपना जीवनसाथी कैसे बना सकता है.