10 वीं टॉपर के स्कूल का ये है हाल, 75 छात्रों के लिए सिर्फ छह कमरे, पहुंच मार्ग भी नहीं
अब कांग्रेस विधि विभाग बदलेगा स्कूल का सूरत

रायपुर। प्रदेश में 10 वीं टॉपर रही प्रज्ञा कश्यप के स्कूल की कहानी किसी से छिपी नहीं है। स्कूल में उचित व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी प्रदेश में सबसे अव्वल में रही है।
छह कमरे में 75 से ज्यादा स्टूडेंटस बैठते है। इसके अलावा पहुंच मार्ग भी स्कूल के लिए नहीं है। ऐसे में कांग्रेस विधि विभाग ने स्कूल की तस्वीर को बदलने का बीढ़ा उठाने जा रही है।
कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि 10 वीं में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने वाली प्रज्ञा का स्कूल मुंगेली के जरहागांव में स्थित है। वहां पर स्कूल की अव्यवस्था को देखते हुए सुधार के लिए अधिवक्कताओं की टीम वहां पहुंची और जांच की।
इसके बाद प्रतिवेदन बनाकर सांसद विवेक तन्खा को सौंपा गया है। इस स्कूल में सबसे बड़ी कठिनाई यह है कि यहां पर 75 से अधिक स्टूडेंट है, जिनके के लिए केवल छह रूम में है। ऐसे में उन्हें पढ़ाई करने में दिक्कतें हो रही है।
इसके अलावा पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। स्कूल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं है। वहीं स्कूल के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा भी लगा रहता है। इसी सब व्यवस्थाओं को सुधारने की तैयारी की जा रही है।