मनोरंजन
सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा एसरा बिल्जिक का यह वीडियो
अपने बालों को फूंक मारकर उड़ाती हुई दिखाई दे रही एसरा बिल्जिक

नई दिल्ली:तुर्की एक्ट्रेस एसरा बिल्जिक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बालों को फूंक मारकर उड़ाती हुई दिखाई दे रही हैं. एसरा बिल्जिक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
एसरा बिल्जिक के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 24 लाख से बी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही वीडियो पर फैंस के कमेंट्स भी जारी हैं. वीडियो में एसरा बिल्जिक व्हाइट आउटफिट में गॉगल्स लगाए हुए नजर आ रही हैं. इसमें उनका लुक भी काबिल-ए-तारीफ है. बता दें कि इसके अलावा एसरा बिल्जिक ने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनका स्टाइल अंदाज देखने को मिल रहा है.