
मुंबई:बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची महाराष्ट्र के अमरावती से महिला सांसद नवनीत रवि राणा ने संसद में शिवसेना के खिलाफ बोला था. इसे लेकर किसी ने उन्हें जान से मारने, एसिड अटैक करने की धमकी दी है. नवनीत राणा को जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी शिवसेना के लेटरहेड पर भेजी गई है.
सांसद ने इस मामले में नॉर्थ एवेन्यू थाने में तहरीर दे दी है. पुलिस ने महिला सांसद को धमकी का मामला गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. नवनीत राणा को जान से मारने और एसिड अटैक की धमकीभरा पत्र कोई व्यक्ति नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट्स परिसर में फेंक गया था.
धमकी भरे इस पत्र में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही लोकसभा में शिवसेना के खिलाफ बोलने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है. महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा क्षेत्र से सांसद नवनीत राणा ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी है. सांसद नवनीत राणा ने 13 फरवरी को नॉर्थ एवेन्यू थाने में इसे लेकर शिकायत दे दी थी.
पुलिस ने सांसद राणा की शिकायत पर 14 फरवरी को मुकदमा (एफआईआर नंबर- 09/21) दर्ज कर लिया था. सांसद की शिकायत पर आईपीसी की धारा 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.