
हिमांशु सिंह ठाकुर:
कवर्धा। कवर्धा के राइस मिल संचालक दिलीप अग्रवाल के दो कर्मचारी स्कूटी से 71 लाख रुपए लुटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीँ 2 फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
71 लाख रुपए लेकर बिलासपुर के व्यापारी को देने जा रहे कवर्धा के राइस मिल संचालक दिलीप अग्रवाल के दो कर्मचारी को पांडातराई थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव के पास दो अज्ञात आरोपियों ने कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उनके पास रखे बैग को लूटकर फरार हो गए थे.
इस घटना से प्रदेशभर में मची हलचल को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तक ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचते हुए ग्राम कांझेटा से 40 लाख रुपए और कवर्धा में एक घर से 9.50 लाख रुपए बरामद किए हैं.
माना जा रहा है कि दोपहर बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है. वहीं एसपी ने पूरे पैसे बरामद होने व कुछ आरोपियों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है.