वन्य प्राणी वन्य व अन्य वस्तु के अवैध रूप से बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे तीन आरोपी पकडा
सिहावा थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध रूप से वन्य प्राणी वन्य व अन्य वस्तु के अवैध रूप से बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे तीन आरोपी को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर टांगापानी साप्ताहिक बाजार स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करने पर तीन व्यक्ति को धरदबोचा।

राजशेखर नायर
सिहावा थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध रूप से वन्य प्राणी वन्य व अन्य वस्तु के अवैध रूप से बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे तीन आरोपी को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर टांगापानी साप्ताहिक बाजार स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करने पर तीन व्यक्ति को धरदबोचा।
जिनका नाम पूछने पर ईश्वर साहू पिता दसरू राम साहू उम्र 30 वर्ष सांकरा थाना ,तामेश्वर कश्यप पिता भैयाजी कश्यप उम्र 44 वर्ष बिरगुड़ी निवासी , कुलेश्वर समुंद्र पिता निर्भय सिंह उम्र 35 वर्ष, सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में हिरण सांभर सिंह जैसे छोटे बड़े 4 नग सिंह, हिरण की खोपड़ी जैसे हड्डी , एक मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो,तामेश्वर कश्यप के पास रखे दो काले रंग का कॉलेज बैग एवं एक कपड़े का थैली सभी में 1,1 नग जीव कछुआ।
कुलेश्वर समुद्र के पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में तेंदुआ खाल जैसे 4 टुकड़ा ।
1 नग तेंदुआ खोपड़ी जैसे खोपड़ी
जुमला कीमत 35 लाख 90 हजार मिलने पर समक्ष गवाह जप्त किया
उक्त सफलता में नगरी एसडीओपी नीतीश ठाकुर, थाना प्रभारी सिहावा विपिन कुमार लाकड़ा ,सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम बंजारे ,आरक्षक प्रमोद गहरे ,योगेश सोम ,अमित रावटे यीश कुमार टंडन, मनोज , युवराज ,आरक्षक वीरेंद्र ध्रुव का उल्लेखनीय योगदान रहा