
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर : कपूर सप्लाई करने के नाम पर शहर के व्यापारी से लाखों की ठगी करने वाले 03 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है,बताया जा रहा है कि तीनों ने बिलासपुर व्यवसायी से कपूर सप्लाई के नाम पर 1 लाख 86 हजार रूपए का धोखाध़डी किया था..
कोतवाली सीएसपी निमेष बरैया ने बताया कि कुछ समय पूर्व शहर के अगरबत्ती व्यापारी को लाखों रूपए का फटका लगाने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद डेढ़ लाख समेत चार मोबाइल,चेक बुक एटीएम को जब्त किया गया है,तीनों आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है…
सीएसपी बरैया ने बताया
सीएसपी बरैया ने बताया कि टिकरापारा निवासी परेश सचदेव रमेश केमिकल इण्डस्ट्री के नाम से अगरबत्ती बनाने का कारोबार करते है जिनकी दुकान दयालबंद में है,कुछ समय पूर्व सिटी कोतवाली पहुंचकर परेश ने बताया कि अगरबत्ती निर्माण में कच्चे माल के रूप में उनके द्वारा कपूर का उपयोग किया जाता है,परेश ने पुलिस को बताया कि उनके पास 7379090097 नम्बर से कॉल आया,जिसमे कॉलर ने बताया कि वह डिवाइन टेम्पर प्राइवेट लिमिटेड इंदौर का प्रतिनिधि है और कपूर की सप्लाई करता है,
वही बातचीत के बाद व्यापारी का 18 जून 2020 को कपूर लेन देन को लेकर कॉलर से रेट तय हुआ,इसके बाद कॉलर के बताए गए एसबीआई एकाउंट 39077216650 में उन्होंने 20 जून को स्वयं के एचडीएफसी अकाउन्ट से 1 लाख 86 हजार रूपए एनईएफटी के माध्यम से ट्रांसफर किये,पार्थी ने बताया कि रूपए स्थानान्तरण के बाद व्यक्ति ने कपूर की सप्लाई नही की और ना ही काल उठाता है,जिसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत थाना में की…
पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल
वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली सीएसपी निमेश बरैया और साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कलीम की अगुवाई में आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठन किया गया, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम में शामिल तीनों आरोपियों गुलशन सिंह, मोहम्मद जस्सीम,समीर प्रताप ठाकुर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया,तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रूपए नगद चार मोबाइल,चेकबुक और एटीएम कार्ड को बरामद किया है…
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कलीम खान,उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी,सोमेंद्र खरे,सउनि अवधेश सिंह,प्र.आ गजेंद्र शर्मा,आरक्षक संतोष यादव,दीपक उपाध्याय,धर्मेंद्र,तदबीर व बलबीर का विशेष सहयोग रहा…