BJP की चुनावी रैली के दौरान नाव पलटने से डल झील में डूबे तीन पत्रकार
पास खड़े लोगों ने बचाई जान

कश्मीर में श्रीनगर की विश्व प्रसिद्ध डल झील (Dal Lake) पर बीजेपी की चुनावी रैली को कवर करने के लिए पहुंचे मीडियाकर्मी एक बड़ी दुर्घटना के शिकार होने से बच गए. दरअसल, श्रीनगर (Srinagar) की डल झील के पास रविवार को डीडीसी चुनाव अभियान के दौरान बीजेपी की चुनावी रैली में अलग-अलग मीडिया संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए. सभी पत्रकार रैली को कवर कर रहे थे कि तभी नव पलट गई और उसमें बैठे तीनों पत्रकार झील में डूब गए. लेकिन पास खड़े लोगों की मदद से सभी को बचा लिया गया.
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने डल झील में एक नाव रैली का आयोजन किया था. इस चुनावी रैली में राज्य के वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी शामिल थे. एक नाव में बैठे तीन वीडियो पत्रकार (Video journalists) इस रैली को कवर कर रहे थे कि तभी नाव के पलट जाने से तीनों एकदम नदी में डूब गए.
वहां पास के खड़े लोगों ने जैसे ही देखा, वे तुरंत पत्रकारों को बचाने में जुट गए. आखिरकार लोगों की कोशिश से तीनों पत्रकारों को बचा लिया गया. भाजपा के मीडिया प्रभारी (BJP media in-charge) ने बताया कि पार्टी की रैली को कवर करने के दौरान नाव पलटने से तीनों पत्रकार एक साथ झील में डूब गए, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें तुरंत बचा लिया. तीनों वीडियो पत्रकारों सुरक्षित हैं, लेकिन सभी के कैमरे पानी में डूबने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.