आने वाला समय कठिन, अनलॉक में और ज्यादा बढ़ेंगे मरीज: मोहम्मद सुलेमान

भोपाल: मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि आने वाला समय कठिन है। अनलॉक में मरीज और ज्यादा बढ़ेंगे। सरकार ने इससे निपटने की तैयारी कर रखी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 194 प्रकरण सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 8283 हो गई। हालाकि 5003 व्यक्ति स्वस्थ भी हो गए हैं और अब उपचाररत मरीजों की संख्या 2922 हैं। बीते 24 घंटों का आकड़ा दिया गया है। इसके अनुसार इस अवधि में आठ लोगों की मौत हई। और मृतकों की संख्या बढ़कर 358 हो गई है।
सोमवार को इंदौर और भोपाल में क्रमश: 53 और 44 नए प्रकरण सामने आए और इनकी कुल संख्या 3539 तथा 1511 हो गयी। इंदौर में 135 लोगों की मौत और 1990 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 1414 बचे हुए हैं।
वहीं भोपाल में 59 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में 963 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और 489 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा उज्जैन में 688, बुरहानपुर में 304, खंडवा में 248, जबलपुर में 241, नीमच में 206, सागर में 180, खरगोन में 155, ग्वालियर में 130 और धार में 123 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में कोरोना स्थिति की समीक्षा के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो भी दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे, उनकी दुकानें सील की जाएंगी। दुकानदार खुद सजग रहें और ग्राहक को सजग रखें। मास्क, सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। इसका ध्यान रखें।
उन्होंने बताया कि मप्र का रिकवरी रेट 60.4% है, जो देश में दूसरे क्रम पर है। टोल फ्री नंबर 104 से कोरोना ई-परामर्श सेवा को भी जोड़ा गया है। इसका उपयोग बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश में टेलीमेडिसीन सेवा को लोकप्रिय बनाया जाएगा।