छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री एवं मोहन मरकाम से शीघ्र काम करने की आवश्यकता जताई- संदीप दुबे
सिर्फ पब्लिक पार्टनशिप से विकसित किये जाने की आवश्यकता

बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस विधि के अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि आज विश्व पर्यटन दिवस है. हमारे छत्तीसगढ़ में बहुत ऐसे स्थान है प्रत्येक जिलो में जिससे हम भारत और विश्व के पर्यटन के नक्शे में स्थान बना पाएंगे.
इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा काम किया जा रहा. जैसे राम गमन पथ, कौशल्या माता मंदिर इसके अलावा ओर प्रदेश में कई ऐसे स्थान है जैसे बुका डैम, गोल्डन लैंड, बस्तर, सरगुजा, जशपुर में बहुत से स्थान है.
सिर्फ पब्लिक पार्टनशिप से विकसित किये जाने की आवश्यकता है. अतः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी को ट्वीट कर इस संबंध में विस्तार से योजना बनाकर छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़वाया देने की दिशा में सरकार को और ज्यादा काम करने की आवश्यकता बताई है.