आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे अमित शाह
अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर/नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे. अब से थोड़ी देर बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से बीजापुर के लिए रवाना होंगे. इसके साथ ही नक्सल पर एक बड़ी बैठक भी गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. पुलिस लाइन जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. रायपुर में घायल जवानों से मुलाक़ात करेंगे उसके बाद शाम को दिल्ली लौटेंगे. इससे पहले दिल्ली में अमित शाह ने बड़ी बैठक की थी, जिसमें खुफिया एजेंसियों के साथ अर्धसैनिक बलों के अफसर शामिल थे.