आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है चक्रवाती तूफान निवार
ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान निवार बुधवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. पुडुचेरी और कराईकल के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी हिस्से के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़कर चक्रवाती तूफान निवार में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात निवार पुडुचेरी से करीब 400 किलोमीटर दूर है. जो अगले 24 घंटे में तेजी से आगे बढ़ता हुआ विकराल रूप ले सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार ये तूफान, 25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है.