छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, जाने क्या होगा मुद्दा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ष 2020-21 का पहला अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दुसरे दिन आज सदन में राज्यपाल से अनुमति प्राप्त विधेयकों की सुचना पटल पर रखी जाएगी। आज सदन में विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल धान खरीदी, खाद बीज की कमी, किसानों को किस्तों में भुगतान, अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब की बिक्री और हाथियों की मौत के मामलों पर सदन का ध्यानाकर्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ष 2020-21 का पहला अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे। कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि मॉनसून सत्र में 11 विधेयक सदन में रखे जाएं। सदन में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और मंत्री उमेश पटेल 08 प्रतिवेदन और 01 वित्तीय पत्रक सदन के पटल पर रखेंगे। इसके बाद फरवरी में सत्रावसान के कारण शेष प्रश्नोत्तरी को पटल पर रखेंगे।