
नई दिल्ली। टीवी शो के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पूरे 7 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं। कपिल शर्मा का नया गेम शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ आज रात 8 बजे टीवी पर प्रसारित होगा।
‘फैमिली टाइम विद कपिल’ शुरू होने से पहले ही विवादों में आ चुका है। सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच ट्विटर पर हुए झगड़े की वजह से शो सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच सुनील ग्रोवर ने रविवार को सब्जी-भाजी बेचते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसमें सब्जी मंडी में दुकान लगाए बैठे सुनील एक ग्राहक को भाजी बेचते दिखाई दे रहे हैं।
इधर कपिल शर्मा अपने नए शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, उन्होंने कल ही अपने फैन्स से इंस्टाग्राम के जरिए शो देखने की अपील की है, साथ ही उनसे दुआ भी मांगी है। इस गेम शो के पहले गेस्ट अजय देवगन होंगे, जो अपनी फिल्म ‘रेड’ को शो पर प्रमोट करते दिखाई देंगे।
कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं कपिल और ग्रोवर