आज सेहत योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, प्रदेश के 1.30 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे।

जम्मू: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना से जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। गौरतलब है की यह देश की पहली ऐसी योजना है जिससे किसी प्रदेश के 1.30 करोड़ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे।
जम्मू कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे एलजी मनोज सिन्हा की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। योजना के शुभारंभ के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान एलजी के सलाहकारों के अलावा मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, सांसद जुगल किशोर शर्मा के अलावा प्रशासनिक सचिव व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
कितने लोगों को होगा फायदा ?
इस योजना के माध्यम से एक करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के तीस लाख लोग कवर हुए थे। इन दोनों योजनाओं में ज्यादा अंतर नहीं है। लाभार्थियों को लगभग एक जैसी सुविधाएं और लाभ मिलेगा। बता दें जम्मू-कश्मीर की आबादी करीब एक करोड़ तीस लाख है।
सरकारी कर्मी भी होंगे कवर
प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचरियों को भी सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर करने का लक्ष्य रखा है। अब तक 16 लाख लोग इस योजना के तहत पंजीकरण करवा चुके हैं। अन्य नागरिकों को कवर करने के लिए आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
सेंटा क्लाज बने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, यहां देखें तस्वीरें
पीएम मोदी करेंगे सेहत योजना का शुभारंभ, 30 हजार किसानों का दिल्ली कूच आज, भारत में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी; आज की बड़ी खबरें
रजनीकांत को ब्लड प्रेशर की समस्या, अस्पताल में भर्ती
मोदी बोले- ममता सरकार के कारण बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा पैसा
आतंकवादी नहीं मजदूर थे राजौरी में मारे गए 3 युवक
कोरोना और शुगर के मरीजों में ‘ब्लैक फंगस’ का अटैक