आज का राशिफल मंगलवार 14 जुलाई 2020 का, तुला राशि का, राशिफल
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453

तुला राशि:- पॉजिटिव:- शुक्र की स्थिति आपके कुटुंब में अच्छा समय बनाए रखेगी और परिवार में शुभ कार्य होंगे, जिससे सबका मन खिला-खिला रहेगा। आपके खर्चे भी बढ़े चढ़े रहेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आपकी आमदनी काफी बेहतर रहेगी, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखेगी।
नेगेटिव:- पारिवारिक जीवन काफी अच्छा व्यतीत हो सकता है। आपके दांपत्य जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। मंगल, शनि, बृहस्पति की स्थिति आपको कुछ विरोधियों का सामना करवाएगी, लेकिन वे आपके सामने हार ही मानेंगे, जीत नहीं पाएंगे।
लव:- अपने साथी को खुश करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि कोई बड़ी परेशानी आप दोनों के जीवन में नहीं आएगी। विवाहित जातकों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहेगा।
व्यवसाय:- यह समय आपको पारिवारिक और पेशेवर जीवन में सामंजस्य बनाए रखने में सफल बनाएगा और आप अच्छे जीवन का मजा लेंगे। इसी वजह से यह समय आपके अच्छे दिनों को लेकर आएगा।
स्वास्थ्य:- सामान्य तौर आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
तुला राशि वालो को शनि का प्रभाव है। तथा शनि का जाप कराय शनि ग्रह की शान्ति कराए,