गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे बुलेट राजा को तोरवा पुलिस ने धर दबोचा
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बिलासपुर//- तोरवा पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने युवकों के कब्जे से गांजा, 29 हजार नकद व दो बाइक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है..
तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की गांजा बेचने के लिए दो लोग बिना नंबर की बुलेट से गांजा खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है,इस पर एसआइ भरत राठौर की टीम ने तोरवा क्षेत्र में आने जाने सभी रास्ते पर निगरानी की,सोमवार शाम के समय दो लोग अलग अलग दोपहिया बाइक एक बुलेट बिना नंबर की और एक हीरो होंडा बाइक से जाते दिखाई दिए,उन्हें रोककर तलाशी ली गई,युवकों के पास रखे थैले में 2 किलो गांजा मिला
इस पर मौके से शुभम उर्फ विशाल खटीक पिता महेंद्र खटीक निवासी टिकरापारा और अमर उर्फ पिंटू पिता सुखदान निवासी बापूनगर को गिरफ्तार कर लिया गया,साथ ही पुलिस ने आरोपीयो से नगद 29 हजार रुपए, 2 बाइक भी जब्त किया,टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि आरोपी नये लड़कों को नशे की लत डालने का काम भी कर रहा थे,पुलिस ने युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।