
रायपुर: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोशी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि रायपुर सहित प्रदेश में करोना माहामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को मददेनजर जिला कलेक्टर ने रेड क्रास हाॅल कलेक्टर परिसर में व्यापारी संगठनों की एक मिटिंग बुलाई जिसमें जिला प्रशासन के एस.भारतीदासन (रायपुर कलेक्टर), अजय यादव (एस.एस.पी. रायपुर), सौरभ कुमार (आयुक्त नगर निगम), विनित नंदनवार (ए.डी.एम.), पुलक भट्टाचार्य (अपर आयुक्त नगर निगम), तारकेश्वर पटेल (अति. एस.पी.रायपुर) स्वास्थ्य अधिकारी की टीम एवं कैट के साथ छत्तीसगढ़ चैम्बर आॅफ काॅमर्स तथा रायपुर शहर के प्रमुख व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर, एस.पी. एवं नगर निगम आयुक्त ने बताया कि रायपुर शहर मे करोना के बढ़ते प्रकोप का तेजी से विस्तार होते जा रहा है, और अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में करोना की महामारी और विकराल रूप रायपुर शहर एवं प्रदेश में ले सकती है, इसके लिए सभी व्यापारियों एवं नागरिकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जबकि अधिकतर लोग लापरवाही बरत रहे है। कलेक्टर महोदय ने बताया कि करोना का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है, जो कि अत्यंत ही चिंता का विषय है एवं इसमे प्रशासन एवं व्यापारीयों को मिलकर करोना को रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी। इस करोना महामारी के संयम में सभी व्यापारी संगठनो ने शुरू से ही जब से लाॅकडाउन हुआ था तब से ही प्रशासन के हर कदम में अपना साथ दिया। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य आज भारत में अन्य राज्यों की तुलना में अच्छी स्थिती में है। जिसमें व्यापारीयों ने शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। जिसकी उन्होने प्रशंसा की और आगे भी करोना की लड़ाई में हर संभव प्रयास के लियें व्यापारीयों का साथ मंागा। वहां उपस्थित स्वास्थ अधिकारी की टीम ने करोना के सम्बंध में आकड़ो के साथ अपना प्रस्तुति दी।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि प्रत्येक व्यापारी एवं नागरिक स्वतः ही मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाये रखे, सेनेटाईज करने एवं निश्चिित अवधि में अपने हाथ धोने की आदत डाल लेवें क्योकिं करोना से अभी लंबी लड़ाई बाकी है, तथा सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया गया की स्वयं दुकानदार, उनके स्टाॅफ तथा ग्राहक मास्क पहना हो। साथ ही प्रत्येक दुकानदार यह निश्चिित कर लेवें कि जो ग्राहक मास्क नहीं पहना है उसे कोई सामान ना बेचें। या ग्राहक के पास मास्क ना होने पर व्यापारी स्वयं मास्क उपलब्ध करायें। साथ ही पारवानी ने कहा कि अभी हमें इस करोना महामारी के समय लोगों से शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए यह सोचना चाहिए कि सामने वाला करोना ग्रस्ति है और हमें उससे शारीरिक दूरी बनाये रखनी है तब जाके हम शारीरिक/सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सकेंगे। कैट लगातार करोना के प्रति जागरूकता के लिये होडिंग, बैनर, पोस्टर एवं सोशल मिडिया के द्वारा लगातार व्यापारियो एव नागरिकों में जागरूकता फैला रही है।
कैट के साथ विभिन्न व्यापारिंक संगठनों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि रायपुर शहर में व्यापार हेतु कल दिनांक 14.07.2020 से शाम 7 बजे तक व्यापार करने की समयावधि निश्चिित की गई है। ताकि व्यापारी, उनका स्टाॅफ और ग्राहक समय पर घर पहुच सकें। और शासन द्वारा बनाये गये नियमों और आदेश का पालन हो सकें। इसमें अतिआवश्यक सामाग्री अर्थात मेडिकल, दूध, सब्जी एवं फल कों छूट रहेगीं ।
मिटिंग में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारिकं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे:- अमर पारवानी, मगेलाल मालू, अजय अग्रवाल, राम मंधान, जय नानवानी, अजीत सिंह कैम्बों, राजेन्द्र जग्गी, विजय चैधरी, श्री निवास रेडडी, चन्दर विधानी, रविन्द्र सिंह चांवला, राजेश वासवानी एवं हरमैल सिंह छज्जर आदि।