अवैध पशु तस्करी करते वाहन सहित तस्कर गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा, संवाददाता : अखिलेश साहू

कुसमी :— बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्र में अवैध रूप से पशु तस्करी करते ले जाते छोटा हाथी से 8 नग मवेशी ले जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के निर्देश में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक प्रकाश राठौर द्वारा मुखबिर की सूचना पर गलफला नदी के आगे जशपुर रोड में यूपी 64 टी 3205 अशोक लीलैंड छोटा हाथी मैं 8 छोटे बड़े बैल भरकर बूचड़खाना झारखंड ले जा रहे थे।
सूचना मिलते ही मौके पर जाकर आरोपी आनंद मरकाम पिता धनपत मरकाम उम्र 34 वर्ष ग्राम करवा पोस्ट गोपालपुर थाना राजपुर महेंद्र भगत पिता कमल भगत उम्र 14 वर्ष जाति उरांव ग्राम कर्रा थाना राजपुर द्वारा दो रास बैल 4 गाय 2 नग बछिया कीमती ₹45000 को बूचड़खाना झारखंड की ओर ले जाते हो पकड़ा गया जिसमें पूछताछ करने पर उक्त मवेशी को महेश बूचड़खाना झारखंड ले जाने के लिए स्वीकार किया जो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 4,6, 10 छत्तीसगढ़ की पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जिनके कब्जे से 8 नग मवेशी व वाहन को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमी व स्टाफ शामिल रहे।