छत्तीसगढ़
टोल प्लाजा में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौके पर मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

सिवनी:कहते है न कि मौत और ज़िंदगी ऊपर वाले के हाँथ में होती जिस पर किसी का जोर नही चलता, कभी कभी बड़े बड़े सड़क हादसों में लोगों की जान बच जाती है, और कभी मौत खुद काल बनकर आ जाती है।
बस यही हुआ सिवनी बंडोल के अलोनिया टोल प्लाजा में जंहा पर्ची कटा रहे टैंकर के पीछे से तेज़ गति से आ रही टोयटा वाहन की टक्कर से 5 की मौके पर मौत हो गई वही 2 गंभीर घायल हो गए है। ये घटना बंडोल के पास NH44 पर अलोनिया टोल प्लाजा की है।