अंबेडकरनगर व बलिया के डीएम सहित 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले
सात जिलों में नए डीएम तैनात किए गए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात साथ प्रदेश के 7 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। नई ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद सात जिलों को नए जिलाधिकारी मिले हैं। तबादलों की लिस्ट में बलिया, जालौन समेत कई जिलों के डीएम के नाम शामिल हैं।
सात जिलों में नए डीएम तैनात किए गए हैं। छह जिलों के डीएम को हटा दिया गया है। उनकी तैनाती की कार्यवाही चल रही है। हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को बलिया जिले की कमान सौंप गई है।
विशेष सचिव सिंचाई प्रियंका निरंजन को डीएम जालौन, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज सिंह को डीएम हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को डीएम भदोही, गोरखपुर विकास प्राधिकरण में सीईओ संजीव रंजन को डीएम संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश प्राधिकारी सैमुअल पाल एन. को डीएम अंबेडकरनगर बनाया गया है। जिलों में तैनाती पाने वाले ये सभी अधिकारी 2013 बैच के आईएएस हैं।
2009 बैच की आईएएस अधिकारी व हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को डीएम बलिया तथा 2012 बैच की आईएएस अधिकारी व अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली डा. विभा चहल को एटा का डीएम मनाया गया है।
जालौन से डा. मन्नान अख्तर, भदोही से राजेंद्र प्रसाद, संभल से अविनाश कृष्ण सिंह, अंबेडकरनगर राकेश कुमार मिश्रा-द्वितीय, बलिया से हरी प्रताप शाही व एटा से सुखलाल भारती को हटाए जाने के बाद तैनाती की कार्यवाही देर रात तक जारी थी।
उधर, 2018 बैच के आईपीएस सैयद अली अब्बास को लखनऊ कमिश्नरेट में बतौर एसीपी तैनाती दी गई है। अली अब्बास फिलहाल सहारनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार इसके आदेश जारी किए गए।