संक्रमण ने डराया, अब स्कूल 26 जनवरी के बाद ही खुलेगा
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा संवाददाता : मनीषा त्रिपाठी

रायपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने डरा दिया है। रविवार को भी प्रदेश में 1748 और रायपुर में 323 केस मिले हैं। प्रदेश में 13 मौतें भी हुई। इन्हीं वजह से प्रदेश में अब स्कूल 26 जनवरी के बाद ही खोले जाने की खबर है। हालांकि आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।
छत्तीसगढ़ में फिलहाल पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेस से ही होगी। 26 जनवरी के बाद भी उस समय की परिस्थिति के मुताबिक निर्णय लिया जाएगा। हो सकता है कि इस बार परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो। केंद्र ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए स्कूल के साथ अन्य चीजों को खोलने के लिए राज्य सरकारों को अनुमति दे दी है,
लेकिन जिस तरह से दिल्ली में स्कूल खोलने के बाद बच्चे बीमार होते गए हैं फिर दिल्ली सरकार को स्कूल बंद करने का फैसला लेना पड़ा उसे देखते हुए अन्य राज्यों ने भी स्कूल नहीं खोलने का फैसला किया है। सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे और स्कूल शिक्षा मंत्री ने फिलहाल स्कूल खोलने की संभावना से इनकार कर दिया है।