आदिवासी गौरव समाज सरगुजा द्वारा माता राजमोहिनी देवी की जयंती सप्ताह का शुभारंभ
कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में किया गया

सरगुजा: आदिवासी गौरव समाज सरगुजा द्वारा पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई । इसी के साथ माता राजमोहिनी देवी जयंती सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में किया गया । जिसमें कार्यक्रम का संचालन आदिवासी गौरव समाज के संरक्षक रामलखन सिंह पैकरा द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम संबोधन देते हुए उन्होंने बताया की माता राजमोहिनी देवी एक आदिवासी गरीब परिवार से आते हुए अशिक्षित होते हुए भी अपने महान कर्मों से एक अलग स्थान समाज में स्थापित की हैं।
उन्होंने समाज की कुरीतियां जैसे नशापान, गौ हत्या आदि को दूर करने हेतु अनेक आंदोलन किए। इसके पश्चात आदिवासी गौरव समाज के संभाग उपाध्यक्ष श्री रवि शंकर पैकरा जी ने बताया कि माता राजमोहिनी देवी ने आदिवासी समाज को धर्म – संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा एवं जल संरक्षण जैसे विषयों पर प्रेरित कर समाज को अनमोल उपहार दिए।
सरस्वती शिशु मंदिर के समन्वयक राम प्रसाद गुप्ता ने माता राजमोहिनी देवी के जीवन पर प्रकाश डाला। सामाजिक कार्यकर्त्ता राजकुमार चंद्रा ने कहा कि माता राजमोहिनी देवी ने किस तरह महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य मीरा साहू ने भी माता राजमोहिनी देवी के द्वारा किए गए प्रेरणादायक कार्यों की चर्चा की एवं बताया कि किस तरह समाज के लिए किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनको सन् 1985-86 में इंदिरा गांधी सेवा पुरस्कार एवं सन् 1989 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में बंशीधर उरांव जी ने आभार प्रकट किया। इसके पश्चात स्वच्छता बहनों के सम्मान के लिए शहर के ठनगनपारा, नवापारा, गांधीनगर, एवं गंगापुर एसएलआरएम सेंटर जाकर सफाई सैनिक बहनों को साड़ी, सैनिटाइजर एवं मास्क भेंट कर सम्मानित किया गया। अंकित तिर्की द्वारा माता राजमोहिनी देवी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश स्वच्छता सैनिक बहनों को दिया गया।
एसएलआरएम सेंटर की प्रभारी श्रीमती नीलम बखला, शशिकला सिन्हा, विनीता एकता, कुसुम मिंज द्वारा सम्मान समारोह के अंत में आभार प्रकट किया गया। इस दौरान संतोला सिंह, आदिवासी गौरव समाज संभाग कोषाध्यक्ष संजय सिंह, संजीव भगत, कमलेश टोप्पो, विनोद हर्ष, प्रभात विश्वास, लेखराज अग्रवाल, ठाकुर राम, सोनिया मुंडा, पूर्णा भगत, काजल मरावी आदि आदिवासी गौरव समाज के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।