कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के दुःखद निधन पर श्रद्धांजलि
उनके निधन से देश ने एक महान राजनैतिज्ञ खो दिया

रायपुर: वरिष्ठ राज्यसभा सांसद, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और सोनिया गाँधी जी के राजनैतिक सलाहकार आदरणीय श्री अहमद पटेल जी के असामयिक एवं दुःखद निधन ने मुझे स्तब्ध कर दिया है। उनके निधन से देश ने एक महान राजनैतिज्ञ खो दिया है। वे राजनीति के चाणक्य कहलाते थे एवं एक ऊर्जावान व्यक्ति थे ।
श्री अहमद पटेल जी एवं परिवार से मेरे पारिवारिक संबंध रहे हैं। फरवरी 2015 में मेरे छोटे भाई के विवाह समारोह में पटेल परिवार की ओर से श्री अहमद पटेल जी के पुत्र एवं मेरे बड़े भाई श्री फैज़ल पटेल जी ने विशेष रूप से दिल्ली से रायपुर पधारकर नव दंपत्ति को अपना आशीर्वाद दिया था इसके लिए मैं और मेरा परिवार सदैव पटेल परिवार का आभारी रहेगा। श्री अहमद पटेल जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैंने आज अपना एक मार्गदर्शक खो दिया है।
मेरी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि श्री अहमद पटेल जी की आत्मा को शान्ति दें एवं मेरे बड़े भाई श्री फैज़ल पटेल जी एवं पूरे परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
अहमद पटेल जी के साथ अब स्मृतियाँ ही शेष हैं। वर्ष 2020 में हमारे देश ने कई महान विभूतियों को खोया है।: अतुल सिंघानिया (रायपुर, छत्तीसगढ़) मोबाइल: +91-96699-64400