छत्तीसगढ़
बिलासपुर रिवरव्यु मे आज पुलवामा में शहीद हुए नौजवान को श्रद्धांजलि दिया गया
श्रद्धांजलि बाद शहीद को याद करते हुए गायकों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर रिवरव्यु मे आज पुलवामा में शहीद हुए नौजवान को श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेष पाण्डेय प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह समाज सेवक बृजेश साहु शिवा मुदिलयार किशोरी लाल गुप्ता दिलीप साहु शकर यादव व गायक योगेश कुवर विजय दुबे विजय शर्मा अकाश दुबे आदि उपस्थित थे। श्रद्धांजलि बाद शहीद को याद करते हुए गायकों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।