अंतर्राष्ट्रीय
अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश कर रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

अवैध रूप से प्रवेश कर रहे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग जख्मी हो गए।
यह ट्रक अमेरिका के कैलिफोर्निया में मेक्सिको सीमा से सटे एक इलाके में प्रवेश कर रहा था तब यह घटना हुई।
घटना बृहस्तपिवार दोपहर उस समय हुई जब सीमा पर गश्त कर रहे दल को उत्तरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अमेरिका में घुसने वाली कारों के पहियों के निशान दिखाई दिये।
इस दौरान उन्हें एक ट्रक दिखाई दिया।
गश्ती दल ने इस ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका।
इसके बाद गश्ती दल ने पहिये की हवा निकालने वाले सामान को रास्ते में बिछा दिया और ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई।