छत्तीसगढ़
धरसींवा में बाइक को ठोकर मार रौंदते निकल गई ट्रक , 2 मौतें
ये तीनो बिलासपुर जिले के निवासी हैं जो काम की तलाश में आये थे|

बलौदाबाजार| रायपुर जिले के धरसींवा ब्लोंक में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार रौंदते निकल गई| हादसे में बाइक चालक साथी घायल हुआ है| ये तीनो बिलासपुर जिले के निवासी हैं जो काम की तलाश में आये थे|
पुलिस के अनुसार बिलासपुर जिले के कोटा पटैता गांव निवासी भगवान दास मानिकपुरी, मोहनदास मानिकपुरी अपने एक अन्य साथी आरती दास मानिकपुरी के साथ रायपुर काम की तलाश में आए थे। तीनों बाइक पर सिलतरा स्थित एक प्लांट में जा रहे थे। आरती दास बाइक चला रहा था। धनेली ओवर ब्रिज के पास पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर से बाइक से तीनो गिर पड़े और इनमें से दो भगवान और मोहनदास को रौंदते निकल गई|
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल भिजवाया। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।