छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहार दुवार
वर्चुअल क्लास विवेक्स के माध्यम से शिक्षकगण पढ़ाई से जोड़े रखने का प्रयास कर रहे हैं।

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा
सरगुजा, छत्तीसगढ : छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहार दुवार के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन जिला सरगुजा के डीएमसी डॉक्टर संजय सिंह, एपीसी रवि शंकर तिवारी बी ई ओ अंबिकापुर योगेश मिश्रा, एबीईओ बीडी सिंह बीआरसी संजीव भारती एवं सीएसी निरंजन विश्वास के निर्देशन में अंबिकापुर विकासखंड के फंडुरडिहारी संकुल के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अजीरमा, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरपुर, प्राथमिक शाला भगवानपुर खुर्द, प्राथमिक शाला बिशुनपुर खुर्द,प्राथमिक शाला बंगालीपारा, प्राथमिक शाला पारस पीपर, प्राथमिक शाला गंगापुर खुर्द, प्राथमिक शाला बिशुनपुर में मोहल्ला क्लास को प्रधान पाठक एवं सभी शिक्षकगण नियमित रूप से संचालित कर रहे हैं जिसमें बच्चें मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं तथा पालकों का सहयोग भी पर्याप्त मिल रहा है।
वर्चुअल क्लास को संकुल के निगम क्षेत्र में आने वाले सभी शालाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला कन्या शिक्षा परिसर के शिक्षकगण छात्राओं को शामिल कर पाने में अधिक सफल हो रहे हैं।
मोहल्ला क्लास में पहले बच्चों को हाथ धुलाई एवं सैनिटाइजेशन किया जाता है तत्पश्चात बच्चों से बच्चों को दूरी बना कर बैठाया जाता है, सभी बच्चे अपने-अपने घरों से बैठने के लिए बोरी आदि लाते हैं साथ ही बच्चों को उनके घरों से ही पालकगण मास्क पहना कर भेजते हैं बहुत से पालक स्वयं बच्चों को लेकर आते हैं तथा साथ लेकर जाते हैं।
बच्चों को वर्चुअल क्लास विवेक्स के माध्यम से
जो बच्चे मोहल्ला क्लास में शामिल नहीं हो पा रहे हैं उन बच्चों को वर्चुअल क्लास विवेक्स के माध्यम से शिक्षकगण पढ़ाई से जोड़े रखने का प्रयास कर रहे हैं।
संकुल के सभी विद्यालयों ने अपने बच्चों एवं शिक्षकों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाए रखे हैं ग्रुप में भी बच्चे शिक्षकों से प्रश्न करते हैं, होमवर्क कर शेयर करते हैं, जिसे शिक्षक चेक कर आगे और प्रश्न देते हैं। शिक्षकगण छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से भी बच्चों को उनके विषय से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।
शिक्षकों के मोबाइल नंबर सभी बच्चों एवं उनके बालकों को शेयर कर दिया गया है जिस भी बच्चे को विषय से संबंधित कुछ बातें अथवा प्रश्न पूछना होता है तो शिक्षक के मोबाइल पर मिस्स कॉल करते हैं । शिक्षक किसी भी समय उसका रिप्लाई कर बच्चों को संतुष्ट करते हैं इस तरह से संकुल के शालाओं में कोविड-19 के इस कठिन समय के बावजूद शिक्षकगण बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं।