टीवी की ‘नागिन’ यानी मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने खरीदी लक्जरी कार
निया ने वोल्वो एक्ससी 90 डी5 इंस्क्रिप्शन कार खरीदी

मुंबई: टीवी की ‘नागिन’ यानी मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने लक्जरी कार खरीदी है, जिसकी फोटो और वीडियो एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. निया ने वोल्वो एक्ससी 90 डी5 इंस्क्रिप्शन कार खरीदी है, जिसकी कीमत जानकार आप दंग रह जाएंगे.
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई गाड़ी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपए के बीच है. शानदार काले रंग की वोल्वो एक्ससी 90 डी5 इंस्क्रिप्शन पर से कवर हटाते हुए वीडियो भी शेयर किया है.
इन वीडियो और फोटो को शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा, ‘आप खुशियां नहीं खरीद सकते, लेकिन आप कार खरीद सकते हैं और वह लगभग एक जैसी ही चीजें होती हैं.’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट को लेकर टीवी कलाकारों के साथ-साथ फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उन्हें जमकर बधाइयां भी दे रहे हैं.
निया शर्मा के इस वीडियो पर रवि दुबे, आमिर अली, अर्जुन बिजलानी, गीता फोगाट, आशा नेगी और शांतनु महेश्वरी जैसे कई कलाकारों ने बधाइयां दी हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर और उनके फैंस भी खूब बधाइयां दे रहे हैं.
एक यूजर में बधाई देते हुए तंज कसा कि अब तो ‘नागिन’ गाड़ी में घूमेगी. कार लेने के बाद वह उन्होंने अपने दोस्त रवि दुबे, अर्जुन बिजलानी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाते हुए नई कार का सेलिब्रेशन भी किया है.