वनरक्षक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
लाइव वीडियो में दर्ज हुई थी आरोपियों की आवाज

देवास। जिले में वनरक्षक की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक वनरक्षक पुंजापुरा वन परिक्षेत्र में पदस्थ था। अज्ञात आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे। उदयनगर थाने क्षेत्र के इस मामले के बाद हड़कंप मच गया था।
वन रक्षक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 2 आरोपी मोहन भिलाला ,गुलाब भिलाला को गिरफ्तार किया है।
इसी मामले में दो और आरोपी ध्यानसिंह भिलाला और दीपसिंह भिलाला अभी भी फरार हैं। विशेष टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि 2 दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान वन रक्षक मदन लाल वर्मा की दौड़ाकर हत्या कर दी गई थी। लाइव वीडियो पुलिस तफ्तीश में मददगार साबित हुआ, पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर संदिहियों को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ शिवदयाल ने प्रेस वार्ता कर जांच टीम की प्रशंसा कर इनाम की घोषणा की है।