जंगल मे चार किलोमीटर पैदल चलकर 610 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार
- भूपेंद्र साहू

धमतरी: मगरलोड पुलिस ने महुआ शराब के गढ़ में दबिश देकर 610 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में मगरलोड पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले के ऊपर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोदलबाहरा के घने जंगल मे अवैध शराब की जखीरा रखकर ब्रिकी कर रहा है। स्वयं टीम गठित कर अपने दलबल के साथ बोदलबाहरा के जंगल मे चार किलोमीटर पैदल चलकर हाथादरहा नाला के पास 610 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी चमरू राम कमार हुमन ध्रुव ग्राम बोदलबाहरा को गिरफ्तार किया गया।

इनके कब्जे से शराब बनाने की बर्तन, पांच किविंटल महुआ पास को नष्ट किया गया। छोटे बड़े प्लास्टिक वाला ड्रम 55 नग, टीन 30 नग, बरामद किया गया। मगरलोड पुलिस ने दो सप्ताह भीतर अवैध शराब महुआ शराब ब्रिकी करने वाले के ऊपर ताबतोड़ कार्यवाही की है जिससे महुआ शराब ब्रिकी मे लिप्त लोगों में दहशत का मौहोल है।
टीआई कमला पुसाम ने भी बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34 (2 के तहत कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक संजय यादव, सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द नेताम, जीएस राजपूत,

एन आर साहू, प्रधानआरक्षक दिलेश्वर कुजूर, आरक्षक गाँधी राम सोनकर, सूर्यकान्त भारती, टिकेश्वर कोरे, परमानन्द साहू, रविंद्र साहू, नागेश्वर यदु, सैनिक ताराचंद सोनी, भेष राम सिन्हा, महेश सिन्हा, सत्यनारायण सोरी का योगदान रहा।>