छत्तीसगढ़
गैस पाइप लाइन फटने से दो कर्मचारी बुरी तरह झुलसे, कालडा अस्पताल में भर्ती
कंपनी प्रबंधक के खिलाफ धारा 287,337 के तहत उरला थाने में अपराध दर्ज

जांजगीर चांपा।ग्राम तिलई थाना जांजगीर चांपा निवासी त्रियोगी कौशिक 57 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जयनम फैरोलाइज कंपनी उरला में काम करने के दौरान प्रार्थी का बेटा योगेन्द्र एवं शुभम बरेठ गैस सिलेंडर की पाइप फटने से झुलस गए।
दोनों को इलाज के लिए कालडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधक के खिलाफ बगैर सुरक्षा व्यवस्था के काम कराने के जुर्म में धारा 287,337 के तहत उरला थाने में अपराध दर्ज कर लिया है।