देश में आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए खर्च किए गए दो सौ करोड़ रुपये
कोरोना महामारी के दौरे में पीएम केयर फंड में मिली धनराशि में कहां-कहां खर्च हुई है

पीएम केयर फंड में मिली धनराशि में कहां-कहां खर्च हुई है इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है। प्रधानमंत्री नागरिक सहायता औ आपातकालीन स्थिति में राहत देने के लिए पीएम केयर फंड के जरिए 201.58 करोड़ से देश में कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की गई।
कोरोना महामारी के दौरे में पीएम केयर फंड में मिली धनराशि में कहां-कहां खर्च हुई है, इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है। देश में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता औ आपातकालीन स्थिति में राहत देने के लिए पीएम केयर फंड के जरिए 201.58 करोड़ रुपये से देश में कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की गई।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौर में लोगों के स्वैच्छिक मदद के लिए पीएम केयर फंड की स्थापना की गई थी। इसमें लोगों से बढ़-चढ़कर मदद की। इसके जरिए देश में कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल बनाने सहित कई मद धनराशि खर्च की गई। पीएम केयर फंड से कोरोना मरीजों के लिए बिहार के बिहटा में ईएसआइ मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल की स्थापना की गई थी। पीएम केयर्स फंड से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-सरगुजा संभाग को 7.74 करोड़ रुपये मिले हैं । पीएम मोदी की पहल पर देश के सभी जिलों के कलेक्टर को पीएम केयर्स फंड से पैसे भेज दिए गए हैं। जिस जिले के दाताओं ने जितने पैसे दिए हैं, वह उसी जिले पर खर्च किए जाएंगे।
Prime Minister’s Citizen Assistance & Relief in Emergency Situations (PM CARES) Fund Trust is allocating Rs 201.58 crores for installation of additional 162 dedicated Pressure Swing Adsorption Medical Oxygen Generation Plants inside public health facilities in the country: PMO
— ANI (@ANI) January 5, 2021