
श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है। सुरक्षाबलों के पास पुता सूचना थी कि कुछ शरारती तत्व स्थानीय युवाओं को बरगला कर उन्हें आतंकी बनने पर उकसा रहे हैं। इसी पर कार्रवाई करते हुये सेना की 13 आरआर और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और दो लोगों को हिरासत में लिया।
जनकारी के अनुसार संदिग्ध अब्दुल मजीद निवासी करालपोरा बांदीपोरा कोवुल्लर पार्क के पास पकड़ा गया। उसके पास एक पिस्तौल, तीन जिन्दा हथगोले और दस जिन्दा गोलिया भी मिली। पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में आरोपी ने जैश का गुर्गा होने का दावा किया और कहा कि वो पाकिस्तान में हैंडलरों के संपर्क में है। उसने बताया किवो लड़कों को उकसाता है और उन्हें बार्डर पर आतंकी बनने हेतु भेजता है।
प्ुलिस के अनुसार उसके कहने पर शौकत अहमद मलिक निवासी संग्रामा सोपोर को भी पकड़ा गया। उसके पास से भी एक पिस्तौल, 5 ग्रेनेड और 20 गोलियां मिली। इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।