कवर्धा में दो सैलून संचालक के पॉजिटिव निकलने से मचा हडकंप
सेलून आने वालों का कोई रिकॉर्ड नहीं

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक 4379 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीँ खबर है कि कवर्धा में बिना ट्रैवल हिस्ट्री के ही दो सेलून संचालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अब तक दोनों अलग-अलग सेलून दुकान से 100 से अधिक लोग संपर्क में आ चुके हैं। सैलून संचालकों ने दुकान में आने वालों का रिकार्ड नहीं रखा था। अब सेलून संचालकों के अनुसार लोगों की पहचान की जा रही है।