राष्ट्रीय
श्रीनगर के एचएमटी इलाके में सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो जवान शहीद
घायल जवानों को करवाया गया आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती वहीं इस हमले में कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के एचएमटी इलाके में गुरुवार को आंतकियों ने सुरक्षबलों पर ताबडतोड़ फायरिंग की। इस गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गये हैं। आइजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह तीन हमलावर मारूति कार में सवार था।
घायल जवानों को करवाया गया आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती वहीं इस हमले में कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है। घायल जवानों को आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है सुरक्षाबलों ने इलाके को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के दौरान आंतकी मौके से भागने में सफल रहे।