बॉलीवुड
आदित्य की इस हरकत पर पिता बोले ‘SORRY’

हाल ही में सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में आदित्य इंडिगो एयरलाइन्स के ग्राउंड स्टाफ के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक सदस्य को धमकी देते हुए कहा…, ‘अगर तेरे कपड़े ना उतरवा दिए तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं। तुम कभी न कभी तो पहुंचोगे ना बॉम्बे, फिर देख लेंगे।’ कुछ ही समय में यह वीडियो हर चैनल पर था।
खबरों की मानें तो रायपुर एयरपोर्ट पर आदित्य नारायण ने तय वजन से ज्यादा के लगेज को लेकर इंडिगो के अधिकारी के साथ बहस की। दरअसल आदित्य 17 किलो से ज्यादा वजन लेकर जा रहे थे। बहस के दौरान आदित्य नारायण ने कहा कि ‘तुम कभी ना कभी तो पहुंचोगे ना बॉम्बे, फिर तुझे देख लूंगा’ आदित्य नारायण रायपुर में दशहरा उत्सव में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे।
इसी मामले पर उदित नारायण ने एक चैनल के बात-चीत के दौरान कहा, ‘मैं यही कहना चाहूंगा कि वह बचपन से ही अच्छा बच्चा है और उसने अच्छे काम किए हैं पर पता नहीं वहां आपस में झगड़ा हुआ, डिस्कशन हुआ और वीडियो में वह गुस्से में लग रहा है’।
बता दें, इस मामले पर इंडिगो ने कहा था, “आदित्य नारायण 5 लोगों के साथ 6E-258 (रायपुर-मुंबई) से मुंबई जा रहे थे। वह तय सीमा से अधिक वजन लेकर जा रहे थे। अधिकारियों ने 13000 रुपये अतिरिक्त शुल्क के रूप में भुगतान करने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।” इंडिगो ने आगे बताया, “वह 10000 रुपये से अधिक चुकाने के तैयार नहीं थे। इतना ही नहीं, आदित्य नारायण ने महिला स्टाफ से बदसलूकी भी की।”




