उत्तर प्रदेशराज्य
उन्नाव गैंगरेप मामला : गावं वालो को मुह बंद या गावं छोड़ने की धमकी
विधायक के साथियों पर गावं को मुहं बंद करने या गावं छोड कर चले जाने की धमकी देने का आरोप

उन्नाव: उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेगर कि मुश्किले और बढ़ सकती है. पीडिता के चाचा ने आरोप लगाया है की बीजेपी विधायक का एक साथी ने जान से मरने कि धमकी दी.
पीड़िता के चाचा ने बताया की शनिवार को 2 कार में कुछ लोग आय और उन्हें जान से मर देने की धमकी देने लगे. और कहा की बीजेपी विधायक के साथियों ने पुरे गाव को मुहं बंद करने या गाव छोड कर चले जाने की धमकी दी है. और गाव के 2 लोगों के गायब होने की बात भी कही है, जिसका शक विधायक के साथियों पर है.
पीड़िता के चाचा ने कहा कुछ लोग अफवाह फैला रहे है की हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार नहीं है, और कहा की हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. और हम नार्को ही नहीं, किसी किसी भी जांच और टेस्ट के लिए तैयार हैं।
Summary
Reviewer
https://www.clipper28.com
Review Date
Reviewed Item
उन्नाव गैंगरेप मामला : गावं वालो को मुह बंद या गावं छोड़ने की धमकी
Author Rating




